Breaking News
2016 से पूर्व बसी बस्तिवासियों को किसी भी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं – गणेश जोशी
अब सीआईएसएफ के हवाले होगी संसद भवन की सुरक्षा, हटाये गए सीआरपीएफ के 1,400 कर्मचारी 
सीएम धामी ने 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी तरह बंद करने के दिए निर्देश
मोदी के नेतृत्व में विश्व में बज रहा भारत का डंका- महाराज
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी ने लोगों को किया परेशान, 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान 
भक्तों के दर्शनार्थ के लिए खोले गए पंच केदार में द्वितीय भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज तारीख फिर टली, निर्माताओं ने वजह भी बताई
बेतहाशा गर्मी और लू ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त, इन राज्यों में  रेड अलर्ट जारी 
10 दिन के भीतर चारधामों में छह लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन 

हल्द्वानी हिंसा- मास्टर माइंड की पत्नी साफिया मलिक गिरफ्तार

हल्द्वानी। धोखे, बेईमानी एवं जालसाजी से जमीन का सौदा मामले में बनभूलपुरा हिंसा में शामिल अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक को बरेली से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल 22 फरवरी 2024 को वादी गणेश भट्ट सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी द्वारा कम्पनी बाग बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल स्थित लीज भूखण्ड संख्या 368 रकवई 13बी03वि0 वाके की भूमि पर साफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक, अब्दुल मलिक पुत्र स्व. अब्दुल रज्जाक, निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं. 8, हल्द्वानी सहित अन्य कुल 6 के विरूद्व षडयंत्र और कूटरचंना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग करते हुए भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने का कार्य करते थे।

उक्त के साथ-साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं झूठे शपथ पत्रों के आधार पर न्यायालय को गुमराह करने का कार्य किया गया है। हल्द्वानी थाना पर एफआईआर भादवि बनाम अब्दुल मलिक आदि पंजीकृत कराया गया। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर लगातार नामजद अभियुक्ता साफिया मलिक उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश पर प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।

अभियुक्ता सफिया मलिक मामले में फरार चल रही थी, जिसके विरूद्व न्यायालय से प्राप्त वारंट में कार्यवाही करते हुए एस0ओ0जी0 एवं पुलिस टीम द्वारा ग्राम बिहारीपुर जिला बरेली उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top