सीएम धामी के नामांकन में पहुंचेंगे दिग्गज, BJP दिखाएगी ताकत

देहरादून: चम्पावत उप चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। जहां भाजपा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार में जुटी है। वहीं, सीएम धामी के नामांकन की भी तैयारी कर रही है। सीएम धामी 9 मई को अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इसके लिए भाजपा ने बड़ी तैयारी भी शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नौ मई को चंपावत उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे। नामांकन कार्यक्रम में भाजपा अपनी ताकत दिखाएगी। इस दौरान कई बड़े नेता शामिल होंगे। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन के दौरान भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कुमाऊं मंडल के सभी जिला अध्यक्ष और विधायकों की मौजूदगी में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साथ ही इस दौरान धामी सरकार के मंत्री भी शामिल रहेंगे।