सदन में सवाल जवाब के बीच परिवहन मंत्री चंदनराम दास की तबीयत बिगड़ी, मैक्‍स अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

सदन में सवाल जवाब के बीच परिवहन मंत्री चंदनराम दास की तबीयत बिगड़ी, मैक्‍स अस्‍पताल में कराया गया भर्ती
Spread the love

देहरादून। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन बुधवार को सदन में सवाल जवाब के बीच परिवहन मंत्री चंदन राम दास तबीयत बिगड़ गई। विधानसभा की डिस्पेंसरी में उनका उपचार किया गया, जिसके बाद उन्‍हें दून अस्पताल रेफर किया गया। वहां से उन्‍हें मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। एमएस डा केसी पंत ने बताया कि उनकी ईसीजी असामान्य आई है। जिसकी वजह से उन्हें कार्डियोलॉजिस्ट की देखरेख में उपचार की जरूरत है।

परिवहन मंत्री चंदन राम दास को दून अस्पताल से मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती कर उनकी प्राथमिक जांच कराई गई थी। उनका ईसीजी असामान्य दिखाई दिया। कार्डियोलाजिस्ट डा. अमर उपाध्याय के चारधाम यात्रा ड्यूटी में होने की वजह से उन्हें रेफर किया गया है।

The Digital Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *