उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र : राज्यपाल का अभिभाषण हुआ पूरा, सरकार की ओर से अब तक किए गए कार्यों को सदन पटल रखा

उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र : राज्यपाल का अभिभाषण हुआ पूरा, सरकार की ओर से अब तक किए गए कार्यों को सदन पटल रखा
Spread the love

राज्यपाल के अभिभाषण से उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज हुआ। इससे पूर्व राज्यपाल को पुलिस की टुकड़ी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के तीन दिवसीय प्रथम सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने सरकार की ओर से अब तक किए गए कार्यों को सदन पटल रखा। पर्यटन, खेल सहित तमाम क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को लेकर राज्यपाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार को अब तक किए विशेष कार्यों के लिए सम्मान भी मिला है। राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में वहां की जरूरतों के मुताबिक योजनाएं शुरू की गई है।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार द्वारा अब तक किए गए विकास कार्यों के साथ ही भविष्य के लिए प्रस्तावित योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में दूर संचार की सुविधा को और अधिक मजबूत करने के साथ ही शहरों में जरूरत के मुताबिक विकास कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के विकास का ध्यान रखा गया है। राज्यपाल ने देश में अमन चैन की शांति की कामना के साथ ही अपना अभिभाषण पूरा किया।

राज्यपाल ने अभिभाषण में नए लक्ष्यों का संकल्प दोहराया।
– प्रदेश में हिम प्रहरी योजना के तहत भूतपूर्व सैनिकों और युवाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकटवर्ती जिलों में बचने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन निधि की शुरुआत की जाएगी।
-महिला स्वयं सहायता समूह की व्यावसायिक पहल को सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष कोष गठित किया जाएगा।

The Digital Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *