पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 तक चलेगा

देहरादून: पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा. मुख्यमंत्री कार्यकाल की ओर इसकी जानकारी शुक्रवार 25 मार्च को दी गई है. पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र कई मायनों में अहम रहेगा. सत्र में सरकार नए वित्तीय वर्ष के शुरूआती चार महीनों के लिए लेखानुदान लाने जा रही है.
उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यकाल से मिली जानकारी के मुताबिक पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा. पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया था. मंत्रिमंडल के फैसलों को मुख्यमंत्री धामी ने ब्रीफ किया था. उन्होंने बताया कि नया वित्तीय वर्ष 2022-23 एक अप्रैल से प्रारंभ होगा.