उत्तराखंड में स्कूलों की छुट्टियों का शिड्यूल जारी, इस तारीख तक रहेंगे बंद

उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी को लेकर आदेश जारी हो गया है। गर्मियों की छुट्टी का समय निर्धारित कर दिया गया है।
विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 01 जून से 5 जुलाई तक गर्मियों की छुट्टी रहेगी।
आदेश में बताया गया है कि, चूंकि 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस है। इस मौके पर कक्षा छह से 12 तक अध्यनरत छात्र छात्राओं और सभी शिक्षकों के जरिए तंबाकू निषेध संबंधी शपथ लेनी जरूरी है।
जाहिर है कि इसी शपथ के लिए स्कूल खुले रहेंगे और स्कूलों की छुट्टियां 01 जून से हो पाएंगी। महानिदेशक के अनुसार पांच जुलाई तक स्कूलों में अवकाश रहेगा।