रुड़की गैंगरेप मामला: कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, लगाए गंभीर आरोप

देहरादून: हरिद्वार जिले में 24 जून को मां और उसकी 6 साल की बेटी के साथ गैंगरेप की घटना से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया. इस दौरान प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी मौजूद रहे.
इस मौके पर करण माहरा ने कहा कि रुड़की में एक महिला और उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह की अपराध की घटनाएं हो रही हैं, सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है. सरकार आंख और कान बंद करके बैठी हुई है, जबकि पुलिस की कार्रवाई ना होने का कारण सरकार इस मामले में संवेदनशील नहीं है.