प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने की तरफ ऋतु खंडूडी ने बढ़ाया कदम, सीएम धामी और कैबिनेट की मौजूदगी में किया नामांकन

नई सरकार का गठन होने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष के लिए कवायद शुरू हो गई है। भाजपा विधायक ऋतु खंडूरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट के तमाम सहयोगियों की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकनभर दिया । तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से कोई भी प्रतिनिधि नामांकन भरने के लिए विधानसभा नहीं आ रहा है ऐसे में ऋतु खंडूरी निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुनी जाएंगी और प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बन जाएंगी।
दरअसल, उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही विधानसभा अध्यक्ष के पद पर पुरुष ही काबिज रहे हैं। लिहाजा पहली बार उत्तराखंड के इतिहास में ऐसा होने जा रहा है जब विधानसभा अध्यक्ष के पद पर किसी महिला को जिम्मेदारी मिलेगी। विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष, सभी कैबिनेट मंत्री और ऋतु खंडूरी समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए थे । जिसके बाद ऋतु खंडूरी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन भर दिया भर दिया ।
उत्तराखंड राज्य की पांचवीं विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद पर गुरुवार को बीजेपी से कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने नामांकन किया| इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्रियों में प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य सहित कई विधायक मौजूद थे|
कोटद्वार विधानसभा से विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में पहली महिला प्रत्याशी के रूप में विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन भरा| विधानसभा सचिव के कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की गई| बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए 24 एवं 25 मार्च नामांकन की तिथि रखी गई है जबकि 26 मार्च को सदन में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन किया जाएगा|