मुख्यमंत्री के लिए रेखा आर्य ने धामी के नाम का खुलकर किया समर्थन, कही ये बात

देहरादून: भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं रेखा आर्य ने अब मुख्यमंत्री पद के लिए खुले तौर पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समर्थन किया है. खास बात यह है कि रेखा आर्य ने अपने इस समर्थन के पीछे कुछ खास वजह भी बताई है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में एक और नाम जुड़ गया है.
इस बार भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रही रेखा आर्य ने भी खुलकर पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में अपनी बात रखी है. रेखा आर्य ने साफ किया है कि हाईकमान को मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर ही मुहर लगानी चाहिए. रेखा आर्य ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी को केवल 6 महीने ही काम करने का मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने दोबारा बहुमत पाकर कई मिथक को तोड़ा है.
रेखा आर्य ने कहा कि पार्टी हाईकमान को युवा चेहरे पर फिर से भरोसा करना चाहिए. युवा चेहरा होने के कारण हाईकमान को पुष्कर सिंह धामी को मौका देना चाहिए. यदि किसी दूसरे चेहरे पर मुहर लगाई जाती है तो भी वह पार्टी के निर्णय के साथ ही रहेंगी.