कांग्रेसी विधायकों की गोपनीय बैठक से पहले यहां हुई सार्वजनिक बैठक, क्या नाराज़ विधायकों की बैठक के एजेंडे पर हुई चर्चा ?

कांग्रेसी विधायकों की गोपनीय बैठक से पहले यहां हुई सार्वजनिक बैठक, क्या नाराज़ विधायकों की बैठक के एजेंडे पर हुई चर्चा ?
Spread the love

कांग्रेस संगठन के भीतर भले ही नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सब कुछ ठीक होने की बात कर रहे हो। लेकिन असल में पर्दे के पीछे चल बहुत कुछ रहा है। धारचूला विधायक हरीश धामी खुलकर जनहित में पार्टी छोड़ने का भी फैसला लेने का एलान कर चुके है। वहीं देर शाम को राजधानी देहरादून में कांग्रेस के नाराज एक दर्जन से ज्यादा विधायक गोपनीय बैठक के लिए तैयार है। इस बैठक में चर्चा के बाद इतना तो साफ हो जाएगा कि कांग्रेस के 19 में से कितने विधायक संगठन की कमान संभालने वाले नेताओ के खिलाफ है। लेकिन इस बैठक से पहले सामने आई एक और तस्वीर से जरूर कांग्रेस संगठन की चिंता बढ़ सकती है। संगठन के नए सेनापतियों के चयन में प्रदेश के गढ़वाल मंडल को सिरे से दरकिनार कर दिया गया है। साथ ही आरोप लगा है नेताओं पर गुटबाजी करने का। जिससे नाराज निर्वतमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आरोप साबित होने पर इस्तीफा देने की बात कर चुके है। वहीं अब नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में शामिल रहे बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के साथ बंद कमरे में प्रीतम सिंह की गुफ्तगू चर्चाओं में है। फोटो सार्वजनिक होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कांग्रेसी विधायकों की गोपनीय बैठक में शामिल होने के साथ बैठक के एजेंडे पर भी दोनो वरिष्ठ विधायको ने चर्चा की है। अब बैठक हुई है और रिजल्ट कुछ न निकले इसका तो असल पता देर शाम को होने वाली बैठक के बाद ही चल सकता है।

The Digital Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *