Breaking News
आज विश्व के लिए सबसे प्रमुख चुनौती बन गया आतंकवाद – विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
उत्तराखंड में 28 हाइड्रो प्रोजेक्ट का रास्ता साफ
दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी भयंकर आग, सैकड़ों पेड़ और जानवर जलकर हुए खाक 
स्वस्थ मतदाता, स्वस्थ लोकतंत्र की थीम पर दौड़ेंगे युवा
बालों में नींबू लगाने के होते है कई नुकसान, आइए जानते है इसके इस्तेमाल का सही तरीका
प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य के विकास में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी – मुख्यमंत्री धामी 
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए 30 हजार 400 स्वयंसेवकों का पंजीकरण, आज अंतिम तारीख
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया
अवैध स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कम होती टीआरपी पर प्रोड्यूसर राजन शाही ने रखी अपनी बात

टीवी सीरियल्स की सफलता का पता उसकी टीआरपी से लगता है। कई सालों से टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ महिला दर्शकों का सबसे पसंदीदा बना हुआ है। लेकिन कुछ समय से इसकी टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। हाल ही में इस सीरियल और इसकी लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के साथ कई तरह के विवाद भी जुड़े हैं। अब सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कम होती टीआरपी पर अपनी बात रखी है।

टीआरपी मायने रखती है 

कुछ दिन पहले सामने आई टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर रूपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ रहा। जबकि यह शो पहले टॉप पर हुआ करता था, कुछ समय से इसकी टीआरपी कम हो रही है। इस पर सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही कहते हैं- ‘टीआरपी सभी के लिए मायने रखती है, चाहे एक्टर्स हों या क्रिएटर्स। लोग कहते हैं कि टीआरपी उनके लिए मायने नहीं रखती है, मगर मेरे लिए टीआरपी मायने रखती है। मैं अच्छा कंटेंट देने में यकीन करता हूं। हमारे प्रोडक्शन ने पहले भी उतार-चढ़ाव का समय देखा है। टीआरपी में भी बदलाव होता है।’

कई एक्टर्स ने क्यों छोड़ा सीरियल 
पिछले कुछ समय में सीरियल ‘अनुपमा’ को कई एक्टर्स ने छोड़ दिया है। इस सीरियल की एक एक्ट्रेस अलीशा परवीन ने तो यहां तक कहा कि उन्हें बिना सूचना दिए सीरियल से हटा दिया गया है। इन सभी बातों पर राजन शाही ने कुछ दिन पहले अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा कि जो एक्टर्स हमारी टीम का सम्मान नहीं करते हैं, उन्हें सीरियल में नहीं होना चाहिए। इसलिए ऐसे एक्टर्स को शो से हटा दिया गया।

रूपाली से भी जुड़े हैं विवाद 

सीरियल ‘अनुपमा’ की लीड एक्टर्स रूपाली के साथ भी पिछले साल विवाद जुड़े रहे। उनकी सौतेली बेटी ईशा ने उन पर कई आरोप लगाए। वहीं सीरियल ‘अनुपमा’ के कुछ एक्टर्स ने भी इशारों-इशारों में यह जता दिया कि वे रूपाली की वजह से सीरियल छोड़ रहे हैं।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top