राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल और CM धामी ने किया स्वागत, गवर्नर हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. राज्यपाल ले.जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. राष्ट्रपति जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून राजभवन के लिए रवाना हुए, जहां राष्ट्रपति रात्रि विश्राम भी करेंगे.
वहीं, राष्ट्रपति के राजभवन आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद का स्वागत सत्कार किया. आज राष्ट्रपति देहरादून ही रहेंगे जबकि रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.