एक बार फिर से कांग्रेस में बन रहे 2016 जैसे हालात, कांग्रेस के मौजूदा 19 में से 10 विधायको को नही है AICC का फैसला मंजूर

नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने के बाद देहरादून पहुंचे यशपाल आर्य ने निर्वतमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से उनके यमुना कॉलोनी स्तिथ आवास पहुंचकर मुलाकात की है। जहां प्रीतम सिंह ने नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया है। वहीं दोनों नेताओं ने साथ में चाय पीते हुए आपास में बातचीत की है। दूसरी तरफ इस मुलाकात को कांग्रेस विधायकों के विरोध से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस हाईकमान के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष सहित उप नेता प्रतिपक्ष के चयन के बाद से ही निर्वतमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नाराज चल रहे हैं। साथ ही गढ़वाल क्षेत्र के कई कांग्रेसी नेताओं ने तो इस्तीफा तक सौंप दिया है।
उत्तराखंड कांग्रेस में चुनावी नतीजों के लगभग 01 माह बाद एआईसीसी ने प्रदेश अध्यक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा की है। जिसके बाद से ही कांग्रेस में विरोध के स्वर भी तेज़ हो गए है। साथ ही खबरों का बाजार गर्म है कि कांग्रेस के 10 विधायक बुधवार को देहरादून में एक अहम गोपनीय बैठक कर सकते हैं। जिसके बाद 2016 जैसे दल बदल की हालत को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। ऐसे में दोनो वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नाराज विधायको और नेताओ को मनाने का दौर कांग्रेस में शुरू हो चुका है।