सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में कोठियाल भाजपा में शामिल, ‘आप’ को दिया सबसे बड़ा झटका

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने बीजेपी ने जॉइन कर ली. मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में रिटा. कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी की सदस्यता ली. बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल ने 18 मई को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.
उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने अजय कोठियाल को पार्टी में शामिल कराया. और पार्टी की सदस्यता पर्ची दी.कर्नल अजय कोठियाल और उनकी टीम ने हाल में आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ दी थी। इसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी। दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और फिर मुख्यमंत्री धामी व प्रदेश अध्यक्ष कौशिक से हुई मुलाकातों से इन चर्चाओं ने जोर पकड़ा, जो मंगलवार को सही साबित हुईं। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कर्नल कोठियाल व उनकी पूरी टीम के भाजपा में आने से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का वजूद खत्म हो गया है।