संत रविदास जन्म दिवस की राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को संत रविदास जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि संत रविदास ने अपने पूरे जीवन में सामाजिक असमानता और अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई और समतामूलक समाज की स्थापना के लिए कठिन संघर्ष किया। समाज में शांति, प्रेम तथा समानता का माहौल तैयार करने के लिए हम सबको उनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संदेश में कहा कि संत रविदास ने समाज में समानता के लिए आवाज उठाई। वह समता मूलक समाज की स्थापना का संदेश देने के साथ भगवान की भक्ति में लीन रहते थे। उन्होंने कहा कि हमें समाज में आपसी भाईचारा, शांति, प्रेम, समानता का माहौल तैयार करने के लिए उनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए।