Breaking News
चार मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट 
38वें राष्ट्रीय खेल के नए इंफ्रास्ट्रक्चर में वर्षा जल संचयन की विशेष व्यवस्था
उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग में अभियंताओं के बंपर तबादले
38वें राष्ट्रीय खेल में महाराष्ट्र ने खो-खो में दोनों वर्गों में जीता स्वर्ण पदक
जिला अस्पतालों में मिलेगा कैंसर का इलाज- डॉ. धन सिंह रावत
देवभूमि के पदक वीरों को नमन- रेखा आर्या
विकसित एवं समृद्ध भारत का बजट- महाराज
डेटिंग एप पर युवकों की अश्लील वीडियो बनाकर रुपये ऐंठने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
वेटलिफ्टिंग के विजेताओं को खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रदान किए मेडल

कृति सेनन की इस इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस हुए खुश, आप भी जानना चाहते है, तो पढ़िए यह खबर 

कृति सेनन ने कुछ देर पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया। जिसमें कृति ने ऐसी बात साझा कि उनके फैंस खुश हो गए। कृति ने जाे पोस्ट की, उमसें एक कैप्शन भी लिखा है। जिसमें वह लिखती हैं, ‘इस प्यार के महीने में बरेली में होगा प्यार भी, तकरार भी और हंगामा भी, फिर से।’ दरअसल, इस पोस्ट और कैप्शन के जरिए कृति ने बताया है कि उनकी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ री रिलीज हो रही है।

री-रिलीज पर फैंस ने दिए रिएक्शन 

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ थिएटर में री-रिलीज हो रही है। कृति सेनन की यह फिल्म वैलेंटाइन वीक यानी 7 फरवरी पर री-रिलीज हो रही है। इस बात की जानकारी ही कृति ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए की। इस फिल्म को वह अपने सबसे प्यारी फिल्म बताती हैं। कृति के फैंस ने भी फिल्म की री-रिलीज पर रिएक्शन दिए हैं। कई यूजर्स का कहना है कि बिट्टी के किरदार में कृति सेनन को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने में मजा आएगा।

राजकुमार-आयुष्मान संग जमी जोड़ी 
फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में कृति सेनन की जोड़ी राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना के साथ बनी थी। फिल्म एक रोमांटिक, कॉमेडी रही। इसमें कृति ने बिट्टी नाम की लड़की का रोल किया था, जाे बरेली में रहती है। वह अपनी मर्जी से जिंदगी को जानी चाहती है। फिल्म में प्यार, तकरार और खूब सारा हंगामा है। यह फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आई थी।

धनुष के साथ कर रही हैं अपकमिंग फिल्म 
कृति सेनन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो इस साल वह आनंद एल रॉय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ नजर आएंगी। इस फिल्म में वह साउथ एक्टर धनुष के अपोजिट नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसमें कृति सेनन का अंदाज देखकर दर्शक हैरान रह गए।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top