उत्तराखंड में बिजली संकट, विभाग ने उपभोक्ताओं से प्रदेश हित में मांगा सहयोग

देहरादून। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने गैस और कोयले के अंतरराष्ट्रीय संकट के कारण दामों में अप्रत्याशित वृद्धि एवं अत्यधिक तापमान के चलते विद्युत की मांग एवं उपलब्धता में भारी अंतर आने की बात कहते हुए विद्युत उपभोक्ताओं से संकट की इस घड़ी में राष्ट्र एवं देश हित में अपना सहयोग देने की बात कही है।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा जारी बयान के अनुसार 1 मई को प्रदेश में विद्युत की कुल अनुमानित मांग 45,47 एमयू के सापेक्ष राज्य एवं केंद्रीय पूल से कुल विद्युत की उपलब्धता 32,13 एमयू है इस तरह राज्य में विद्युत की उपलब्धता में कुल कमी13,34 एमयू आंकी गई है,।
बयान मे उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने कहा कि उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य एनर्जी एक्सचेंज के माध्यम से13,66 एमयू विद्युत क्रय कर प्राविधानित की गई है जिससे राज्य में किसी अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर विद्युत आपूर्ति सामान्य रहेगी।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन सम्मानित उपभोक्ताओं एवं प्रदेश की जनता से अपील करती है कि यथासंभव बचत के साथ विद्युत का प्रयोग करें तथा राष्ट्र एवं प्रदेश हित में अपना सहयोग प्रदान करें।