एक्जिट पोल के बाद कांग्रेस का नया प्लान, पर्यवेक्षक की बड़े नेताओं संग बैठक

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल आने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। कुछ एक्जिट पोल में बहुमत नहीं मिलते देख पार्टी ने त्रिशंकु विधानसभा या विधायकों में तोड़फोड़ के अंदेशे को देखते हुए रणनीति बदली है।
इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूद हैं। हाईकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक की इस बैठक में, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंगलवार या बुधवार को पहुंच सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों को सुरक्षित रखने की रणनीति पर भी बैठक में मंथन होगा।
मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस के पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बन रही है दस मार्च को परिणाम सबके सामने होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से भाजपा की विदाई तय है।उन्होंने कहा कि चार प्रदेशों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और पांचवे प्रदेश उत्तर प्रदेश में भी बदलाव होने जा रहा है। वहां भी कांग्रेस निर्णायक भूमिका में होगी। उत्तराखंड सह प्रभारी दीपिका पांडे ने एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलने के सवाल पर कहा कि एग्जिट पोल के भरोसे में ना रहे भाजपा का उत्तराखंड से जाना तय है। प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।