कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भंग की मीडिया कमेटी, नए नाम जारी

उत्तराखण्ड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश कांग्रेस की मीडिया कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इसके साथ ही चैनलों और अखबारों में पार्टी का पक्ष रखने के लिए पैनलिस्ट नेताओं के नाम की नई लिस्ट जा कर दी गई है।
अब यही पैनलिस्ट नेता ही प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में पार्टी का पक्ष रखेंगे। माना जा रहा है कि पार्टी के कुछ नेताओं के जरिए दिए बयानों के बाद पैदा होने वाली असहज स्थिती से बचने के लिए पार्टी ने ये फैसला लिया है। फिलहाल इस नई लिस्ट में कई पुराने प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट शामिल हैं जबकि कुछ नए नामों को भी शामिल किया गया है।
लिस्ट देखिए –