सीएम धामी ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म को किया टैक्स फ्री

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को उत्तराखंड सरकार ने भी टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर चुकी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान पर बनी फिल्म सभी लोगों को देखनी चाहिए और पृथ्वीराज सिंह चौहान भी शिरोमणि थे. आने वाली पीढ़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड में ये फिल्म टैक्स फ्री रहेगी. इसके साथ धामी ने कहा कि देशप्रेम, साहस एवं पराक्रम से परिपूर्ण सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अवश्य देखें.