Breaking News
इंतजार की घड़िया खत्म, कुछ ही घंटो बाद उत्तराखण्ड के सबसे गौरवान्वित पल 38वें नेशनल गेम्स का आगाज 
समान नागरिक संहिता से प्रदेश को कोई लाभ नहीं- कांग्रेस
मुख्यमंत्री धामी ने यूसीसी पोर्टल पर सबसे पहले कराया अपने विवाह का पंजीकरण 
मंत्री रेखा आर्या ने जारी किया वात्सल्य योजना का पैसा
यूसीसी लागू करने पर महाराज ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया
उत्तराखंड में लागू हुई समान नागरिक संहिता
मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ का टीजर हुआ रिलीज, 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 
38वें राष्ट्रीय खेल- देहरादून में समस्त रूटों पर सफाई के लिए की गई तैयारी
क्या आपका भी ठंड के मौसम में बढ़ जाता है ब्लड शुगर लेवल, तो कर लीजिए कंट्रोल, नहीं तो शरीर को हो सकता है नुकसान

क्या हवा में मौजूद बदबू भी दूर कर सकते हैं एयर प्यूरीफायर, जानें इनका क्या होता है काम?

ठंड के साथ प्रदूषण ने भी दस्तक दे दी है। देश के कई शहरों की हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ गया है। हवा जहरीली होने से गले में खराश, एलर्जी, जुकाम, अस्थमा और एलर्जी जैसी समस्याएं बढऩे लगी है। हेल्दी लोगों में भी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में एयर प्यूरिफायर की डिमांड बढ़ गई है, ताकि खराब हवा साफ हो सके और खुलकर सांस ले सकें। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एयर प्यूरिफायर हवा में मौजूद बदबू भी दूर कर करता है, इसका क्या काम होता है…

एयर प्यूरिफायर में अलग-अलग तरह के फिल्टर
1. हेपा फिल्टर – यह फिल्टर हवा में मौजूद 99.97 प्रतिशत हानिकारक तत्वों को हटाता है।
2. एक्टिव कार्बन फिल्टर – यह फिल्टर हवा में मौजूद बदबू और गैसों को हटाने में मदद करता है।
3. आयनाइजेशन – यह तकनीक हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को हटाने के लिए आयनों का इस्तेमाल करती है।
4. यूवी लाइट – यह तकनीक हवा में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को मारने के लिए यूवी लाइट का उपयोग करती है।

एयर प्यूरीफायर के फायदे
1. हवा में मौजूद बदबू को दूर करना।
2. एलर्जी और अस्थमा के लक्षणों को कम करना।
3. हवा में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को मारता है।
4. सेहत को कई तरह के नुकसान पहुंचाता है।
5. घर में साफ हवा का लेवल बढ़ता है।

एयर प्यूरीफायर कितनी तरह का होता है
रूम एयर प्यूरीफायर
पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर
सेंट्रल एयर प्यूरीफायर
विंडो एयर प्यूरीफायर

एयर प्यूरीफायर की खरीदारी के टिप्स
1. अपने घर और जरूरतों के अनुसार एयर प्यूरीफायर चुनें।
2. एयर प्यूरीफायर की फिल्टर क्षमता और बदलने की जरूरत रखें।
3. एयर प्यूरीफायर की शोर क्षमता और एनर्जी खपत पर ध्यान दें।
4. एयर प्यूरीफायर की वारंटी और सर्विस को देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top