भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने किया नियुक्त

भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने किया नियुक्त
Spread the love

उत्तराखंड राज्य में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई है भाजपा संगठन दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होने जा रही है। उत्तराखंड की नवगठित विधानसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर को चुन लिया गया है। इस संबंध में विधानसभा की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है जारी किए गए आदेश के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को अस्थाई अध्यक्ष बनाया गया है। जिसे अगले कुछ दिनों में राज्यपाल शपथ दिलाएंगे।

दरअसल, उत्तराखंड राज्य के लिए अगले मुख्यमंत्री के नाम का चयन अभी तक नहीं हो पाया है ऐसे में भाजपा संगठन इस जद्दोजहद में जुटा हुआ है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसी बीच नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को अस्थाई अध्यक्ष नामित कर दिया गया है। लिहाजा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित सभी विधायकों को अस्थाई अध्यक्ष बंशीधर भगत शपथ दिलाएंगे। इससे पहले अगले कुछ दिनों में राज्यपाल नवनिर्वाचित अस्थाई अध्यक्ष बंशीधर भगत को शपथ दिलाएंगे।

The Digital Uttarakhand

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *