भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का दावा, उत्तराखंड में भाजपा को मिल रहा दो तिहाई बहुमत

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मनोबल पूरी तरह टूट चुका है और इसीलिए वह अनर्गल बयानबाजी कर रही है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने एक बार फिर से भाजपा की नीतियों और डबल इंजन के बूते हुए कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 60 पार का नारा दिया था और पार्टी इसी के आसपास सीटें जीत रही है। ऐसे में अन्य किसी विकल्प पर पार्टी नहीं सोच रही। उन्होंने प्रश्न किया कि जब भाजपा दो तिहाई बहुमत ला रही है तो इससे कांग्रेस में हलचल क्यों है। यदि कांग्रेस के लोग खरीद-फरोख्त की अनर्गल बात कर रही है तो उससे साफ है कि उसका मनोबल पूरी तरह टूट चुका है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछली बार वह दो सीटों से चुनाव हार चुके हैं। राज्य की जनता इस बार भी उन्हें माफ करने वाली नहीं है।