केदारनाथ धाम दर्शन से जुड़ी बड़ी ख़बर, बीकेटीसी ने 05 घंटे बढ़ाया दर्शन का समय

केदारनाथ_ केदारनाथ मंदिर में दर्शनों की अवधि पांच घंटे बढ़ी
अब श्रद्धालु रात 10:30 बजे तक कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन
पहली पारी में दो घंटे और दूसरी पाली में तीन घंटे मंदिर में दर्शनों की अवधि बढ़ाई गई है
पहले सुबह छह से दोपहर बाद तीन बजे और शाम पांच से रात 8:30 बजे तक होते थे दर्शन
लाइन में लग चुके श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर, मंदिर के कपाट तब तक खुले रखे जाएंगे, जब तक कि अंतिम श्रद्धालु दर्शन नहीं कर लेता
फिर भले ही तय अवधि से अधिक समय तक मंदिर के कपाट खोले रखने पड़ें।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने दर्शनों की अवधि में पांच घंटे की बढ़ोत्तरी की है।
नई व्यवस्था के अनुसार श्रद्धालु अब पहली पारी में सुबह चार से दोपहर बाद तीन बजे तक और दूसरी पारी में शाम चार से रात 10:30 बजे तक बाबा के कर सकेंगे दर्शन