कांग्रेस को बड़ा झटका, लालकुआं सीट से हरीश रावत हारे The Digital Uttarakhand March 10, 2022 0 उत्तराखंड Spread the love उत्तराखंड से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड की लालकुआं सीट से हरीश रावत को हार का सामना करना पड़ा है. हरीश रावत उत्तराखंड में सीएम पद के प्रवल दावेदार माने जा रहे थे. हरीश रावत 13893 वोट से हारे हैं.