सड़कों की बदहाली से नाराज हरीश रावत, नेशनल हाईवे पर दिया धरना

मोटाहल्दू के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 का निर्माण पूरा नहीं होने और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे देख पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चिलचिलाती धूप में बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। एक घंटे तक धरना देने के बाद पूर्व सीएम हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। उन्होंने धरने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी साझा की।
चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के बाद बुधवार रात हरीश रावत सर्किट हाउस में रुके थे। बृहस्पतिवार दोपहर हरिद्वार के लिए जाते वक्त मोटाहल्दू में एनएच 109 पर उन्होंने काफिला रुकवाया और सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को देखकर गाड़ी से उतरकर धरने पर बैठ गए।
एक घंटे तक धरना देने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर इसकी जानकारी दी। शासन-प्रशासन को आगाह किया कि जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। उनका कहना था कि सालों से हाईवे का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। सड़क पर जगह-जगह बने बड़े गड्ढों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सरकार और कार्यदायी संस्था बेपरवाह बनी हुई हैं।