उदयपुर घटना के बाद उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट, सभी DM और SSP को नज़र रखने के निर्देश: मुख्यमंत्री

राजस्थान के उदयपुर में युवक का गला काट कर हत्या करने के मामले के बाद जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। तो वही, उत्तराखंड राज्य में भी सभी जिलाधिकारियों और कप्तानों को सख्ती से नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दे कि भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा के एक विशेष समुदाय पर की गई टिप्पणी के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जहा कुछ दिन पहले नुपुर शर्मा के बयान से उपजा विवाद थोड़ा शांत हुआ ही था कि राजस्थान में एक दर्जी की गलाकाट कर हत्या करने के मामले के बाद एक बार फिर मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों, कप्तानों के साथ ही गृह विभाग को इस बावत निर्देश दिए गए है कि कही भी अभद्र टिप्पणी, अमर्यादित बयान, धार्मिक टिप्पणी और उन्माद से संबंधित टिप्पणी होती है, उस पर सख्ती से नजर रखी जानी चाहिए। लिहाजा अगर ऐसा कोई काम करता है तो कानून सख्ती से अपना काम करेगा।