Breaking News
जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा की रजिस्ट्रेशन एवं ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं 
सेना के बैंड के साथ केदारनाथ धाम पहुंची पंचमुखी डोली 
आईपीएल 2024 के 58वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी पंजाब किंग्स
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर कल खुलेंगे केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 
चारधाम यात्रा पर आने से पहले करे ये काम, इन जरूरी बातों का रखे ध्यान
ब्राजील में भारी बारिश के चलते आई बाढ़, 100 लोगों की मौत
बद्रीनाथ धाम के लिए ट्रैफिक प्लान किया तैयार, भारी वाहनों की आवाजाही दिनभर रहेगी प्रतिबंधित 
जानें कितनी खतरनाक है अस्थमा की बीमारी, इसके अटैक से बचने के लिए क्या-क्या करना चाहिए
24 घंटे में वनाग्नि के 40 मामले आए सामने, 70 हेक्टेयर क्षेत्र को पहुंचा नुकसान 

बीसीएएस ने सात एयरलाइनों को 30 मिनट के भीतर यात्रियों के बैग की डिलीवरी करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सात एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि यात्रियों के बैग की डिलीवरी 30 मिनट के भीतर की जाए। बीसीएएस ने एयरलाइंस को 10 दिनों के भीतर जरूरी उपाय लागू करने का निर्देश दिया। अधिकारियों के अनुसार, बीसीएएस ने एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस समेत सात एयरलाइनों को पत्र लिखा। इसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि आखिरी सामान की डिलीवरी 30 मिनट के भीतर की जाए। बीसीएएस ने जनवरी में छह प्रमुख हवाईअड्डों के बेल्ट पर सामान के आगमन के समय की निगरानी की निरंतर कवायद शुरू की।

अधिकारी ने कहा, रिव्यू अभ्यास की शुरुआत के बाद से, सभी एयरलाइनों के प्रदर्शन की साप्ताहिक आधार पर निगरानी की जा रही है और इसमें सुधार हुआ है, लेकिन यह शासनादेश के अनुरूप नहीं है। अधिकारी ने कहा, विमान का इंजन बंद होने के 10 मिनट के भीतर पहला बैग बैगेज (यात्री सामान) बेल्ट पर पहुंचना चाहिए और आखिरी बैग 30 मिनट के भीतर पहुंचना चाहिए। अधिकारी ने कहा, यह निगरानी इस समय छह प्रमुख हवाई अड्डों पर की जा रही है। हालांकि, बीसीएएस ने एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वे जहां भी उड़ान भरते हैं, उन सभी हवाई अड्डों पर अनिवार्य स्तर हासिल किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top