Breaking News
गुड न्यूज- रोल आउट होने वाली है बीएसएनएल की 4जी सेवाएं, केन्द्रीय मंत्री ने बतायी डेट
देश राम राज्य की ओर बढ़ रहा है- उपराष्ट्रपति धनखड़
उत्तराखण्ड की फिल्म नीति 2024 की देशभर के फिल्म निर्माता-निर्देशक कर रहे हैं सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने टेक कंपनियों के सीईओ के साथ राउंडटेबल मीटिंग में लिया हिस्सा
नई सीएम आतिशी ने आज से संभाला मुख्यमंत्री पद का कार्यभार
आज से शुरु हुई रिवर राफ्टिंग, व्यावसायियों और गाइडों के खिले चेहरे 
क्या कॉफी का सेवन वजन घटाने में सहायक है? जानिए कितनी मात्रा में पिएं
मानसून की आधिकारिक विदाई से पहले एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान पर पड़ेगा असर 
बी हैप्पी से अभिषेक बच्चन की पहली झलक जारी, सिंगल फादर बनकर बेटी की हर ख्वाहिश पूरी करेंगे अभिनेता

आज से शुरु हुई रिवर राफ्टिंग, व्यावसायियों और गाइडों के खिले चेहरे 

30 जून को बंद हुआ था गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग का संचालन 

ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरु 

ऋषिकेश। 23 सितंबर से पर्यटक गंगा में रिवर राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। पर्यटक ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव से राफ्टिंग करेंगे। बरसात के कारण 30 जून को गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद हो गया था। साहसिक खेल विभाग ने संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट पर गंगा में रिवर राफ्टिंग की अनुमति दी है। रिवर राफ्टिंग का संचालन शुरू होने पर राफ्टिंग व्यवसायी अपने राफ्ट और अन्य उपकरणों को व्यवस्थित करने में जुट गए हैं। दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, राजस्थान, कलकत्ता समेत कई प्रांतों के पर्यटक मुनि की रेती, शिवपुरी, लक्ष्मणझूला, तपोवन, स्वर्गाश्रम आदि क्षेत्रों में रिवर राफ्टिंग के लिए पहुंचते हैं।

रोजाना सैकड़ों की तादाद में पर्यटक शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस राफ्टिंग प्वाइंटों से राफ्टिंग का लुत्फ उठाते हैं। राफ्टिंग संचालन की अनुमति मिलने पर राफ्ट व्यावसायियों के चेहरे खिले हैं। राफ्टिंग कारोबारी जीतपाल सिंह, राज सिंह, हुकुम सिंह रावत, विनोद थपलियाल, विजय बहादुर, विजय भारद्वाज, भगवान रावत, अनुभव पयाल और सुमित पाल ने बताया, करीब ढाई महीने बाद राफ्टिंग का संचालन शुरू हो रहा है।

इससे व्यावसायियों और गाइडों में उत्साह है। ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग आनी शुरू हो गई है। राफ्टिंग का संचालन शुरू होने से क्षेत्रीय होटल, धर्मशाला, यातायात के रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी। इस बाबत साहसिक खेल अधिकारी जसपाल चौहान ने कहा, नदी का जलस्तर बढ़ा होने से अभी मरीन ड्राइव से शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से रामझूला, नीमबीच तक ही राफ्टिंग का संचालन होगा। कहा, जैसे-जैसे पानी का जलस्तर कम होगा, वैसे ही क्लब हाउस, कौडियाला समेत अन्य राफ्टिंग प्वाइंटों को भी खोल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top