Breaking News
बॉक्सिंग की नर्सरी बनेगा पिथौरागढ़- रेखा आर्या
राज्य के पंजीकृत मदरसों में पढ़ाई कर रहे 1500 छात्रों के भविष्य पर उठे सवाल
एनजीटी के आदेश के बाद मलिन बस्तियों पर राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोप शुरू
एक्ट्रेस हिना खान ने कैंसर की बीमारी के इलाज के बीच काम करने को लेकर किया अपना अनुभव साझा
राजस्व वसूली में फिसड्डी विभागों के कसे पेंच
युवा दिवस कार्यक्रम में जुटेंगे हजारों वॉलिंटियर- रेखा आर्या
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक ठंड का कहर जारी, जानिए आगामी दिनों में मौसम को लेकर क्या बोले मौसम वैज्ञानिक
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहली बार तीन शहरों को आपस में जोड़ेगी फ्लाइट
क्या आप भी दिन में कई-कई बार करते हैं फेसवॉश का इस्तेमाल, स्किन को हो सकता है नुकसान 

जनपद की सभी 318 ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टरों का होगा डिजिटलाईजेशन

मंगलौर बायपास की डीपीआर शीघ्र की जाये तैयार

हरिद्वार कल्चर के नाम से शुरू की जाये बस सेवा

हरिद्वार। जनपद प्रभारी, पर्यटन, लोनिवि, पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने सीसीआर सभागार पहुॅचकर जनपद में चल रहे विकास कार्यों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि हरिद्वार जनपद की सभी पंचायतों के परिवार रजिस्टर का डिजिटलाईजेशन किया जायेगा, जिससे जन सामान्य को त्वरित गति से ऑनलाइन परिवार रजिस्टर की नकल जारी की जा सकेगी।

उन्होंने पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों, आश्रमों आदि के दर्शन एवं भ्रमण हेतु हरिद्वार कल्चर के नाम से बस सेवा संचालन की दिशा में कार्य करने, दिव्यांग श्रद्धालुओं के घाट तक पहुॅचने के लिए विशेष व्यवस्था करने, सर्वानन्द घाट पर स्नान हेतु स्थान चिन्हित करने, श्रद्धालुओ तथा एनआरआई आदि के बैठने, मल्टी लेंग्वेज हैड फोन, रैम्प, शू कवर आदि की व्यवस्था बनाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कृषि, उद्यान तथा भेषज विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जनपद में किसानों की आय में वृद्धि तथा रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराने के लिए परम्परागत कृषि की खेती के स्थान पर वर्टिकल फार्मिंग, हाईड्रोपोनिक्स, स्वायल तथा एक्वा फार्मिंग को बढ़ाया देने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में एवाकाडो, चन्दन, ड्रेगन फ्रूट तथा जड़ी बूटी उत्पादन को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रहें तथा समय समय पर पशु चिकित्सकों द्वारा गौशालाओं का निरीक्षण किया जाये, कहीं पर भी गऊ लावारिश न रहे। जनपद में गौशाला निर्माण हेतु प्रीफैब्रीकेटेड स्ट्रक्चर निर्माण की दिशा में कार्य किया जाये तथा सभी गौशालाओं की मोनीटरिंग की जाये।

उन्होंने उरेडा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि बस स्टोप्स पर सोलर लाइट से मोबाइल चार्जिंग की संभावनाएं तलाशते हुए कार्य योजना तैयार की जाये। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि मंगलौर पायपास निर्माण हेतु सर्वेक्षण करते हुए शीघ्रता से डीपीआर तैयार की जाये। जिन सम्पर्क मार्गों की स्थिति खराब है, उन्हें ठीक किया जाये। उन्होंने जल संस्थान तथा जल निगम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में पानी की उपलब्धता निरन्तर बनी रहे ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो और इस कार्य हेतु सम्बन्धितों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया जाये। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सभी घरों तक पानी पहुॅचाने तथा खोदी गई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्धता, गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ’ सभी विभागों को निर्देश दिये गये कि अवशेष धनराशि को अतिशीघ्र व्यय कर जनपद के विकास कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास किया जाय।

बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, लव शर्मा, दिनेश सिंह पंवार, विक्रम भुल्लर आदि ने पेयजल विभाग द्वारा उपभोक्ता को पानी के अनाप-शनाप बिल भेजे जाने, विभिन्न सम्पर्क मार्ग खराब होने, मंगलौर बायपास सहित विभिन्न समस्याओं एवं विषयों पर जानकारी दी, जिस पर मंत्री जी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत जनपद को कुल 6735 लाख (सड़सठ करोड़ पैंतीस लाख) धनराशि आवंटित की गयी है जिसमें से अब तक 3785 लाख (सैंतीस करोड़ पिच्चासी लाख) व्यय हो चुका है। राज्य सैक्टर के अन्तर्गत 51834 लाख (पांच सौ अट्ठारह करोड़ चौंतीस लाख) रूपए राज्य सरकार द्वारा दिया गया। जिसमें से 32094 लाख (तीन सौ बीस करोड़ चौरानवे लाख रूपए) व्यय किए जा चुके हैं। केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत जनपद को 26823 लाख (दो सौ अड़सठ करोड़ तेईस लाख) रूपए की धनराशि प्राप्त हुई है। जिसमें से 21892 लाख (दो सौ अट्ठारह करोड़ बयानवे लाख रूपये) व्यय कर लिये गये है। बाह्य साहयतित योजना के अन्तर्गत जनपद को 5753 लाख (सतावन करोड़ तिरेपन लाख रूपये) की धनराशि प्राप्त हुई है जिसमें से 30 करोड़ रूपये विभागों द्वारा खर्च कर लिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

इस दौरान डीएफओ वैभव सिंह,,ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा, सीएमओ डॉ.आरके सिंह मुख्य शिक्षा अधिकाीर केके गुप्ता, पीडी केएन तिवारी, डीडीओ वेदप्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, यूपीसीएल ई.ई. दीपक सैनी, अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,लव शर्मा, दिनेश सिंह पंवार, विक्रम भुल्लर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top