Breaking News
ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों पर कसा जाएगा शिकंजा- डीजीपी
माता- पिता को गौरवान्वित करना बनाइए लक्ष्य- रेखा आर्या
राजधानी देहरादून में बीच सड़क पर एक- दूसरे पर लात-घूंसे मारती दिखीं दो लड़कियां 
दून विवि की छात्रा को मिला सावित्री बाई फुले फेलोशिप पुरस्कार
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
राजभवन मार्च को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटी कांग्रेस
फेसवॉश लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है, तो लगाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगी चमक
केन्द्र सरकार ने प्रदेश को आपदा प्रबन्धन के लिए स्वीकृत किये 1480 करोड़
हाईकोर्ट ने कहा, प्रदेश सरकार 14 दिन में बताएं कि पंचायत चुनाव कब होंगे

सर्दियों के मौसम में इन 5 तरीकों से खाएं अंडे, कोसों दूर भागेंगी बीमारियां

अंडा सर्दियों में खाना बहुत फायदेमंद होता है। यह प्रोटीन का अच्छा माध्यम है और शरीर को गर्म रखने में मदद करता है। बहुत से लोग अपनी सुबह की शुरुआत अंडे के साथ करते हैं, क्योंकि यह हमें पूरे दिनभर के लिए ताजगी और एनर्जी देता है. अंडे में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारी इम्?युनिटी को भी मजबूत करते हैं। तो चलिए, जानते हैं अंडे को खाने के कुछ टेस्टी और आसान तरीके।

एग भुर्जी
एग भुर्जी बनाना बहुत आसान है। इसमें प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च डालकर हल्का मसाला बना सकते हैं. इसे रोटी या ब्रेड के साथ खाएं. यह खाने में बहुत टेस्टी और सर्दियों के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन होता है।

अंडा करी
अंडा करी बना के भी खा सकते हैं जिन्हे अंडा खाना पसंद है उसके लिए अंडा की करी एक अच्छा ऑप्शन है. इसे बनाने के लिए अंडे उबालकर टमाटर की प्यूरी और मसालों के साथ पकाना होता है। यह सर्दियों में खाने में बहुत टेस्टी लगता है और अगर गरमागरम हो तो इसका टेस्ट दोगुना हो जाता है।

अंडा बिरयानी
बिरयानी में उबले अंडे डालने से उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. अगर आप बिरयानी के शौकीन हैं, तो उबले अंडे डालकर इसे और भी टेस्टी बना सकते हैं. इसे हरी चटनी या रायते के साथ खाएं, मजा आ जाएगा।

उबला हुआ अंडा
अगर आपको मिर्च-मसाले या तला-भुना खाना पसंद नहीं है, तो उबला हुआ अंडा एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह सर्दियों में शरीर को गर्मी देता है और वजन को भी कंट्रोल करने में मदद करता है. इसे आप नाश्ते में खा सकते हैं।

ऑमलेट
ऑमलेट एक हेल्दी और जल्दी बनने वाला नाश्ता है. इसे प्याज, टमाटर और हरी धनिया डालकर बना सकते हैं. इसमे प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा मे होता है, जो सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है. आप इसमे ब्रड भी लगा के खा सकते हैं।

सर्दियों में अंडे खाने के फायदे
अंडे में प्रोटीन और विटामिन डी होता है, जो हड्डियों को मजबूत करता है और शरीर की गर्मी बनाए रखता है. इसके अलावा, यह मस्तिष्क के लिए भी अच्छा होता है. अगर आप सर्दियों में रोज अंडे खाते हैं, तो आप ठंड से बच सकते हैं और आपका इम्युनिटी सिस्टम भी मजबूत रहेगा। इसलिए, अंडे को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं।

(आर एन एस )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top