आज यूक्रेन से वापस लौटे 9 छात्र, जल्द लौटेंगे कुछ और

देहरादून: युद्धग्रस्त यूक्रेन से पड़ोसी देशों, हंगरी, पोलैंड और रोमानिया पहुंच चुके भारतीय छात्रों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है। अब तक करीब 37 छात्र वापस लौट चुके हैं। इनमें से आज ही सुबह से अब तक 9 छात्र लौट चुके हैं। लेकिन, अब भी कई छात्रों के परिजनों को अपने बच्चों के वापस लौटने का इंतजार है।
एयरपोर्ट पर आज सुबह आठ बजे से अब तक 09 छात्र मिले हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर प्राप्त यह कुल संख्या अब 37 हो गई है। सरकार लगातार छात्रों को वापस लाने में जुटी हुई। माना जा रहा है कि देर शाम और रात में 3 उड़ानें निर्धारित हैं। इनसे भी कुछ छात्रों के वापस लौटने की उम्मीद है।
ये छात्र लौटै
कंचन, हरिद्वार
स्नेहा पांडे
मोहम्मद आबिदी
टिहरी गढ़वाल
शौर्य
टिहरी गढ़वाल
ओसीन
चम्पावत
मांशी
हरिद्वार